1. ' उपकार' का विलोम शब्द है-
(A) विकार
(B) अनुदार
(C) अपकार
(D) तिरस्कार
सही उतर : अपकार
2. सुबोध का विलोम शब्द है-
(A) बोध
(B) कुबोध
(C) दुर्बोध
(D) कुफल
सही उतर : दुर्बोध
3. स्थावर का विलोम शब्द है-
(A) जंगम
(B) सनातन
(C) शाश्वत
(D) स्थिर
सही उतर : जंगम
4. ' बेठ' शब्द का विलोम शब्द है-
(A) ऊसर
(B) उर्वर
(C) चारागाह
(D) बेठहीन
सही उतर : उर्वर
5. अतिवृष्टि शब्द का सही विपरीतार्थक चुनिए-
(A) अनावृष्टि
(B) वृष्टि
(C) महावृष्टि
(D) अकाल वृष्टि
सही उतर : अनावृष्टि
6. कुलटा का विलोम शब्द है-
(A) दारा
(B) भगिनी
(C) पतिव्रता
(D) पत्नी
सही उतर : पतिव्रता
7. निम्न में से अभिजात शब्द का पर्यायवाची है-
(A) यतीम
(B) कुलीन
(C) मन्मथ
(D) अकिंचन सही
सही उतर : कुलीन
8. निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्द आकाश के पर्यायवाची है-
(A) नभ, अम्बर, गगन, नाक, घट
(B) व्योम, अनंत, अंतरिक्ष, दिव, मही
(C) अंतरिक्ष, आसमान, खगोल, पुष्कर
(D) खगोल, दिव, फलक, शून्य, कामाक्षी
सही उतर : अंतरिक्ष, आसमान, खगोल, पुष्कर
9. निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्द कमल के पर्यायवाची है।
(A) सरोज, जलद, पंकज, नीरज
(B) पंकज, इंदीवर, नलिन, उत्पल
(C) सारंग, राजीव, अरविंद, बलाहक
(D) अम्बुज, शतदल, अब्ज, घनदास
सही उतर : पंकज, इंदीवर, नलिन, उत्पल
10. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ‘कृष्ण’ का पर्यायवाची नहीं है।
(A) राजीव
(B) माधव
(C) केशव
(D) मोहन
सही उतर : राजीव
11. 'चाँदनी ' शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(A) ज्योत्स्ना
(B) कौमुदी
(C) चन्द्रिका
(D) शुभ्रा
सही उतर : शुभ्रा
12. निम्न में से सरस्वती का पर्यायवाची नहीं है-
(A) शारदा
(B)) भूमिजा
(C) भारती
(D) वाग्देवी
सही उतर : भूमिजा
13. किस क्रम में' आकाश ' का पर्यायवाची नहीं है-
(A) व्योम
(B) शून्य
(C) दिव
(D) विभु
सही उतर : विभु
14. किस क्रमांक में' आदि-आदी ' शब्द-युग्म का सही अर्थ-भेद है-
(A) पूर्व-अन्त
(B) अभ्यस्त-बगैरह
(C) अंत-प्रारम्भ
(D) प्रारम्भ-अभ्यस्त
सही उतर : प्रारम्भ-अभ्यस्त
15. ' हवन सामग्री' सही विग्रह व समास के नाम के लिए क्रमांक है।
(A) हवन और सामग्री, द्वन्द्व समास
(B) हवन की सामग्री, सम्बन्ध तत्पुरुष
(C) हवन के लिए सामग्री, सम्प्रदान तत्पुरुष
(D) हवन में सामग्री, अधिकरण तत्पुरुष
सही उतर : हवन के लिए सामग्री, सम्प्रदान तत्पुरुष
No comments:
Post a Comment