Q.1 उस्ताद कहलाने वाले चित्रकारों ने भित्ति चित्र किस नगर में बनाई थे
(A) चूरु
(B) बीकानेर
(C) झुंझुनू
(D) जोधपुर
Ans B
Q.2 पक्षियों को महत्व देने वाली चित्र शैली कौनसी मानी जाती है
(A) बूंदी शैली
(B) चावंड शैली
(C) जयपुर शैली
(D) देवगढ़ शैली
Ans A
Q.3. गीदड़ नृत्य किस क्षेत्र का है?
{A} हाड़ौती
{Bबांगड़़
{C} मेवाड़
{D} शेखावटी
Ans D
Q.3. शास्त्रीय कला की झलक किस लोक नृत्य को कहते हैं ?
{A} भवाई
{B} अग्नि
{C} वालर
{D} घूमर
Ans A
Q.4. कैला देवी के मेले में किया जाने वाला लोक नृत्य है ?
{A} लांगुरिया
{B} डांग
{C} तेरहताली
{D} थाली
Ans A
Q.5. झोरावा लोकगीत कहां का प्रसिद्ध है
A अजमेर
B बाड़मेर
C जैसलमेर
D जोधपुर
Ans C
Q.6. भील स्त्री-पुरुष मिलकर कौनसा लोकगीत गाते है
A. हमसिढ़ो
B. लूर
C. मोरिया
D. लांगुरिया
Ans A
Q.7. राजस्थान की स्थापत्य कला का जनक किसे कहा गया है ?
{A} पृथ्वीराज चौहान
{B} महाराणा कुंभा
{C} सवाई जयसिंह
{D} महाराणा सांगा
Ans B
Q.8. राजस्थान का “रुणिचा मेला” संतुष्ट समाज के लिए किस प्रकार की प्रेरणा देता है –
A-पवित्र जीवन
B-निरंतर ईश्वर स्मरण
C-सांप्रदायिक सद्भाव
D-सत्य बोलने की
Ans C
Q.9 अक्षय तृतीया (आखातीज) कब आती है
A. वैशाख कृष्णा तृतीया
B. वैशाख शुक्ल तृतीया
C. चैत्र शुक्ल तृतीया
D. चैत्र कृष्ण तृतीया
Ans C
Q.10 निम्न में से कौन सा एक पशु मेला नहीं है
A. मल्लीनाथ (बाड़मेर)
B. शिवरात्रि (करौली)
C. गोमती सागर (झालावाड़)
D. कपिल धारा (बारां)
Ans D
Q.11 सोम-कमला-अंबा सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है ?
A. डूंगरपुर
B. बांसवाड़ा
C. भीलवाड़ा
D. बीकानेर
Ans A
Q.12 राजस्थान के 2 जिले जहां कोई नदी नहीं बहती है ?
A. बाड़मेर-जैसलमेर
B. नागौर-पाली
C. बांसवाड़ा-डूंगरपुर
D. बीकानेर- चूरु
Ans D
Q.13. 2011 जनगणना के अनुसार राजस्थान का सर्वाधिक ग्रामीण लिंगानुपात वाला जिला है-
{A} उदयपुर
{B} पाली
{C} डूँगरपुर
{D} बांसवाड़ा
Ans B
Q.14. 2011 जनगणना के अनुसार राजस्थान का न्यूनत्तम शहरी लिंगानुपात वाला जिला है-
{A} सिरोही
{B} जैसलमेर
{C} बाड़मेर
{D} जोधपुर
Ans B
Q.15. 2011 जनगणना अनुसार राजस्थान का जनसंख्या घनत्व है-
{A} 198 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
{B} 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
{C} 190 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
{D} 210 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
Ans B
Q.16 राजस्थान का सबसे बड़ा अभ्यारण्य है
A.राष्ट्रीय मरु उद्यान
B.सरिस्का अभ्यारण्य
C.रणथम्भौर अभ्यारण्य
D.नाहरगढ़ अभ्यारण्य
Ans A
Q.17 सलमान खान कांड किस आखेट निषिद्ध क्षेत्र से चर्चित रहा है
A.कनक सागर
B.डोली धवा
C.संवतसर
D.कोटसर
Ans B
Q.18 वीर तेजाजी लिफ्ट नहर का प्राचीन नाम था ?
(1) बांगड़सर लिफ्ट नहर
(2) कोलायत लिफ्ट नहर
(3) गजनेर लिफ्ट नहर
(4) लूणकरणसर लिफ्ट नहर
Ans A
Q.19 क्षेत्रफल की दृष्टि से कोटा संभाग का सबसे बड़ा जिला कौन सा है
A. कोटा
B. बारां
C. झालावाड़
D. बूंदी
Ans B
20. 2 अक्टूबर1952 से सामुदायिक विकास कार्यक्रम किसके द्वारा संचालित किए गए ?
1. बलवंत राय मेहता
2. जवाहरलाल नेहरू
3. भगवती चरण
4. जयनारायण व्यास
Ans 2
Q.21 राजस्थान मे कर्क रेखा से सर्वाधिक दूर शहर कौनसा है-
A. श्रीगंगानगर
B. बीकानेर
C. भरतपुर
D. डूंगरपुर
Ans A
Q.22 फाल्गुन की शिवरात्री का आयोजन बडे स्तर पर शिवाड़ में होता है। यह राजस्थान के किस जिले में होता है-*
(अ) करौली
(ब) बारां
(स) कोटा
(द) सवाईमाघोपुर
Ans D
Q.23 सात दिशाओं वाले अनियमित बहुभुज जैसा आकार किस जिले का है-
A. श्रीगंगानगर
B. जैसलमेर
C. बाड़मेर
D. पाली
Ans B
Q.24 जोधपुर के निकट ओसिया के मंदिरों का समूह किसकी देन है?
A राठौड़
B गहलोत
C चौहान
D गुर्जर प्रतिहार
Ans D
Q.25 नृत्य की कत्थक शैली का आदिम घर आना है?
A लखनऊ
B बनारस
C जयपुर
D इनमें से कोई नहीं
Ans C
No comments:
Post a Comment