1. निम्नलिखित में से मातृका मंदिर कहां पर है ?
A झालरापाटन ( झालावाड़ ) ।
B पुष्कर ( अजमेर ) ।
C गंगधार ( झालावाड़ ) ।
D भीनमाल ( जालौर ) ।
उत्तर=C
2. निम्नलिखित में से उत्तरी सीमा का प्रहरी या भड़ किंवाड़ कौनसा किला कहलाता है ?
A जैसलमेर का किला ।
B भटनेर दुर्ग ।
C लोहागढ़ किला ।
D ऑप्शन A तथा B दोनों ।
उत्तर=A
3. राजस्थान में स्थानीय प्रशासन के लिए छावनी मंडल कहां पर स्थित है ?
A गिलूण्ड ( राजसमन्द ) में ।
B नसीराबाद ( अजमेर ) में ।
C ऑप्शन A तथा B दोनों में ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर=B
4. उदयपुर का नाम मोहम्मदाबाद किस युद्ध के बाद पड़ा ?
A पानीपत के द्वितीय युद्ध के बाद ।
B तराइन के द्वितीय युद्ध के बाद ।
C हल्दीघाटी के युद्ध के बाद ।
D खातोली के युद्ध के बाद ।
उत्तर=C
5. बनास बेसिन का मुख्य क्षेत्र किस जिले में है
A. भीलवाडा
B. अजमेर
C. टोंक
D. सवाई माधोपुर
Answer: A
6. किस प्रांतीय के प्रजामण्डल ने 1936 ई. में ‘ कृष्णा दिवस ‘ मनाया ?
A. उदयपुर
B. कोटा
C. करौली
D. जोधपुर
Answer: D
7. शीतला सप्तमी का मेला राजस्थान में किस जिले में लगते हैं_
A. जयपुर
B. कोटा
C. पाली
D. सिरोही
Answer: C
8. वर्तमान राजस्थान में केला देवी वन्यजीव अभयारण्य कीस जिले में हैं।_
A. भरतपुर
B. चित्तौड़गढ़
C. करोली
D. उदयपुर
Answer: C
9. हनुमान जयंती कब मनाई जाती है_
A. चेत्र माह
B. फाल्गुन
C. माघ
D. ज्येष्ट
Answer: A
10. इस त्योहार को भरने वाले मेले पर मुख्य रूप से उँट व घोड़ों की दौड़ मुख्य रूप से प्रसिद्ध है_
A. घुडला
B. गणगौर
C. धुलंडी
D. होली
Answer: B
11. किस त्यौहार को लड़कों के लिए सिंजारा आता है_
A. श्रावणी तीज
B. गणेश चतुर्थी
C. अहोई अष्टमी
D. भाई दूज
Answer: B
12. अरावली पर्वत श्रंखला के गुरुशिखर पर्वत शिखर की समुंद्रतल से ऊँचाई है-
A-200-300 मीटर
B-500 मीटर
C-1522 मीटर
D-1722 मीटर
Answer: D
13. गेप सागर झील किस जिले में स्थित है-
A-उदयपुर
B-बाँसवाड़ा
C-प्रतापगढ़
D-डूँगरपुर
Answer: D
14. बीसलपुर परियोजना राजस्थान के किस जिले में क्रियान्वित की जा रही है-
A-कोटा
B-टोंक
C-बूँदी
D-अजमेर
Answer: B
15. 73वें संविधान संशोधन में पंचायती राज को कितने भागों में बांटा गया है?
A-2
B-3
C-4
D-5
Answer: B
16 .राजस्थान में ब्रह्मखेड़ा (गुजरात सीमा) से खेतड़ी तक अरावली पर्वतमाला की लम्बाई है?
A-692 किलोमीटर
B-550 किलोमीटर
C-682 किलोमीटर
D-480 किलोमीटर
Answer: B
17. लूनी नदी की एकमात्र सहायक नदी जो अरावली से नही निकलती है-
A-मीठड़ी
B-जोजरी
C-सुकड़ी
D-जवाई
Answer: B
18. जैसलमेर, राजस्थान का सबसे बड़ा जिला धौलपुर जिले से बड़ा है?
A-10.41 गुणा
B-11.64 गुणा
C-12.66 गुणा
D-14.54गुणा
Answer: C
19. एशिया की सबसे बड़ी तोप किस किले में स्थित है?
a) जयगढ़ दुर्ग
b) नाहरगढ़ दुर्ग
c) महरानगढ़ दुर्ग
d) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
Answer: A
20. राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
a) साँगानेर, जयपुर
b) तबीजी, अजमेर
c) मथानिया, जोधपुर
d) आबूरोड, सिरोही
Answer: B
21. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
a) बाँसवाडा
b) जैसलमेर
c) डूँगरपुर
d) जोधपुर
Answer: D
22. जैसलमेर के पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा विकसित मौलिक पारम्परिक वर्षा जल संचयन प्रद्धति का नाम है ?
a) बावड़ी
b) खड़ीन
c) कुण्ड
d) उकेरी
Answer: B
23. राजस्थानी चित्रकला की मूल शैली के रूप में किस चित्र शैली को माना जाता है
मारवाड़ी शैली
किशनगढ़ शैली
मेवाड़ी शैली
शेखावाटी शैली
Answer: B
24. कमला व इलाइची नाम की महिला चित्रकार किस शैली से जुड़ी थी ?
A. नाथद्वारा
B. मेवाड़
C. मारवाड़
D. जयपुर
Answer: A
25. राजस्थान में ” बूढी तीज ” मनायी जाती है
A. भाद्रपद कृष्ण तृतीय
B. श्रावण कृष्ण तृतीय
C. भाद्रपद शु्क्ला तृतीय
D. श्रावण शुक्ला तृतीय
Answer C.
No comments:
Post a Comment