प्रश्न=1- राजस्थान में चरखा संघ की स्थापना कहां व किसने की
【अ】अजमेर में जमनालाल बजाज द्वारा
【ब】जौधपुर में जयनारायण द्वारा
【स】जयपुर में जमनालाल बजाज द्वारा
【द】उक्त स व ब दोंनो ने
Ans 【स】
प्रश्न=2- प्रजामंडल आन्दोलन के समय राज्य के किस जिले में सलैटिया मैदान अवस्तिथ था
【अ】कोटा
【ब】उदयपुर
【स】राजसमन्द
【द】चितौडग़ढ़
Ans【ब】
प्रश्न=3- “चेतावनी रा चूंगटिया” किस महाराणा को चेतावनी देने के लिय लिखा गया था
【अ】महाराणा भूपाल सिंह को
【ब】महाराणा विजय सिंह को
【स】उक्त में से कोई नहीं
【द】महाराणा फतेहसिंह को ✔
Ans 【द】
प्रश्न=4- कुशलगढ़ प्रजामंडल किस जिले से सम्बंधित है
【अ】बांसवाड़ा ✔
【ब】भीलवाड़ा
【स】अलवर
【द】सिरोही
Ans 【अ】
प्रश्न 5=मेवाड प्रजा मण्डल की स्थापना की योजना किस स्थान पर रहकर बनाई गईं?
A अजमेर
B Uadaipur
c डूंगरपुर
d जोधपुर
Ans A
प्रश्न-5 नैणसी री ख्यात किझ भाष में लिखी गयी गई है ?
अ राजस्थानी
ब ढूंढाड़ी
स संस्कृत
द फ़ारसी
Ans A
प्रश्न-6 हम्मीर रासो किस भाषा का ग्रंथ है ?
अ डिंगल
ब पिंगल
स हिंदी
द संस्कृत
Ans द
प्रश्न-7 पीथल द्वारा डिंगल भाषा मे लिखे गए ग्रन्थ है?
अ गंगा लहरी
ब वेली कृष्ण रुक्मणि री
स हरि रास
द 1 व 2
Ans द
8 : आमेर का कौन-सा शासक अकबर के नवरत्नों में से एक था ?
(a) भगवंत दास
(b) जयसिंह
(c)मानसिंह
(d)भारमल
Ans C
9: मिर्जा राजा जयसिंह को मिर्जा राजा की पदवी किसने दी थी ?
(a) औरंगजेब
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) अकबर
Ans C
10: पुरंदर की संधि शिवाजी व औरंगजेब के मध्य मिर्जा राजा जयसिंह के प्रयासों से कब हुई ?
(a) जून, 1665
(b) अगस्त, 1661
(c) जून, 1656
(d)दिसम्बर, 1650
Ans A
11: जयपुर की स्थापना कब की गई थी ?
(a)18 नवम्बर, 1727
(b) 23 दिसम्बर, 1737
(c) 1 नवम्बर, 1754
(d) 12 जुलाई, 1627
Ans A
Q.12: किस शासक ने पॉंच वैधशालाओं का निर्माण करवाया था ?
(a) मानसिंह
(b) भारमल
(c) सवाई जयसिंह
(d) मिर्जा राजा जयसिंह
Ans C
Q.13: आउवा में किस पोलीटिकल एजेन्ट का वध कर दिया था ?
(a) बर्टन
(b) शावर्स
(c) जी. एच. मेकमेंसन
(d)ब्लैक
Ans C
Q.14 : प्राचीन भारत का स्वर्ण युग कहलाता है ?
(a) कुषाण काल
(b) गुप्तकाल
(c)हर्यककाल
(d) मौर्यकाल
Ans B
Q.15 : चंदरवदाई ने राजपूतों की उत्पत्ति मानी है ?
(a) अग्नि कुण्ड से
(b) मध्य एशिया से
(c)विशुद्ध भारतीय
(d) सम्मिश्रण जाति
Ans A
प्रश्न-16.बीकानेर के किस शासक ने सुमेलगिरी के युद्ध में शेरशाह की सहायता की ?
{A} राव कल्याणमल ने
{B} महाराजा जयसिंह ने
{C} रायसिंह ने
{D} उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans A
प्रश्न-17.‘सर टामस रो’ ने अपना परिचय मुगल सम्राट जहाँगीर को किस स्थान पर दिया ?
{A} कुम्भलगढ़ दुर्ग
{B} मैग्जीन दुर्ग (अजमेर)
{C} गागरोन दुर्ग
{D} आमेर दुर्ग
Ans B
प्रश्न-18.राजस्थान में ईस्ट इण्डिया कम्पनी के साथ संधि करने वाली अंतिम रियासत कौन-सी थी ?
{A} बीकानेर
{B} अजमेर
{C} सिरोही
{D} आऊवा
Ans C
प्रश्न-19. किस शासक को मेवाड़ की बौद्धिक एवं कलात्मक उन्नति का श्रेय दिया जाता है ?
{A} B और C दोनों
{B} महाराणा सांगा को
{C} महाराणा उदयसिंह को
{D} महाराणा कुंभा को
Ans D
प्रश्न-20.मारवाड़ के किस राठौड़ शासक ने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की ?
{A} राव चन्द्रसेन ने
{B} राव मालदेव ने
{C} अजीतसिंह ने
{D} राव जोधा ने
Ans A
No comments:
Post a Comment