MP Board Class 9th English Revion Test Paper Solutions
मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा के तर्ज पर रिवीजन टेस्ट शुरू किए गए है। इन परीक्षाओं के 20 नंबर आप के वार्षिक परीक्षा के नंबरों में जोड़ दिए जाएंगे यह सभी रिवीजन पेपर विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं जो स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा डाउनलोड किए जा सकते हैं आज के इस पोस्ट में कक्षा 12 के सभी रिवीजन टेस्ट पेपर हम आपको प्रोवाइड कर आएंगे जिनकी मदद से आप सभी पेपर को अपने असाइनमेंट बना कर के स्कूल में जमा करा सकते हो जिसके बाद आपके 20 नंबर कंफर्म हो जाएंगे।मध्य प्रदेश बोर्ड ने इस साल अर्धवार्षिक परीक्षा न कराने का फैसला लिया है जिसका नाम बदलकर रिवीजन टेस्ट रख दिया गया है जिस की तर्ज पर छात्र पेपर और कॉपी घर ले जाकर के ओपन बुक परीक्षा के आधार पर पेपर को सॉल्व करेंगे और सॉल्व करने के बाद उस पेपर को स्कूल में जमा करेंगे जिसके बाद अध्यापक उसकी जांच करेंगे और उसके नंबर 5 दिसंबर तक विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर देंगे इन पेपर के 20 परसेंट मार्क आपके एनुअल एग्जाम में जोड़े जाएंगे रिवीजन टेस्ट से छात्रों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
या तो छात्र स्कूल में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके ओपन बुक परीक्षा के आधार पर पेपर दे सकेंगे
या छात्र पेपर और कॉपी ले जाकर घर पर बुक में देखकर पेपर को सॉल्व करेंगे और उसको स्कूल में जाकर जमा करेंगे
अगर छात्र स्कूल में जाने में भी असमर्थ हैं तो उस स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा पेपर छात्र के व्हाट्सएप पर भेजा जाएगा उसके बाद छात्र उस पेपर को सॉल्व करके उसका स्कूल के pricipal तक वापस पहुंचाएगा।
MP Board। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा नौ वीं से बारहवीं तक के रिवीजन टेस्ट 20 नवंबर से शुरू हो रहे हैं। इसके लिए विभाग द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है इसमें करीब 23 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। इस व्यवस्था में विद्यार्थी पुस्तकों की मदद से प्रश्न पत्र हल करेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर है जिसमें कि बच्चों के रिवीजन टेस्ट हो रहे हैं। कोरोना काल से पहले संचालित होने वाली कक्षाओं में त्रैमासिक रिवीजन टेस्ट भी हुआ करते थे, लेकिन कोरोना कॉल आने से यह व्यवस्था बदलती हुई दिख रही हैं। कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए रिवीजन टेस्ट होंगे। जिसमें 23 हजार 307 विद्यार्थी भाग लेंगे।
👉👉 Answer Key Download – Click Here
विभाग के अनुसार नामांकन पोर्टल पर पंजीयन होने वाले शासकीय विद्यार्थी शामिल होंगे। इस बार जिले भर में शासकीय व अशासकीय पहली से बारहवीं तक विद्यार्थियों की संख्या एक लाख 35 हजार से अधिक हैं। लेकिन पहले वर्ग में कक्षा नौवीं से 12वीं को रिवीजन टेस्ट में सम्मिलित किया गया है। इसके लिए विभाग द्वारा विद्यार्थियों को उनके व्हाट्सएप नंबर पर पेपर एक दिन पहले मुहैया करवाया जाएगा। जिन विद्यार्थियों के पास मोबाइल व्हाट्सएप की सुविधा नहीं है उन विद्यार्थियों को शिक्षकों द्वारा चिन्हित किया जा रहा है।
एक दिन पहले बुलाकर उन्हें प्रश्न पत्र दिया जाएगा। इसके बाद दूसरे दिन वह घर से ही उत्तर लिख संबंधित उत्तर पुस्तिका स्कूल में जमा कराएंगे। जिसमें 23 हजार 307 विद्यार्थी शामिल होंगे इस दौरान पूर्णा की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के बाद से ही स्कूली इन विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। साथ ही लगातार शिक्षकों की ट्रेनिंग भी जारी है। प्रतिदिन शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों से संपर्क किया जाता है।
क्या है रिवीजन टेस्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड ने इस साल अर्धवार्षिक परीक्षा न कराने का फैसला लिया है जिसका नाम बदलकर रिवीजन टेस्ट रख दिया गया है जिस की तर्ज पर छात्र पेपर और कॉपी घर ले जाकर के ओपन बुक परीक्षा के आधार पर पेपर को सॉल्व करेंगे और सॉल्व करने के बाद उस पेपर को स्कूल में जमा करेंगे जिसके बाद अध्यापक उसकी जांच करेंगे और उसके नंबर 5 दिसंबर तक विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर देंगे इन पेपर के 20 परसेंट मार्क आपके एनुअल एग्जाम में जोड़े जाएंगे रिवीजन टेस्ट से छात्रों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।- या तो छात्र स्कूल में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके ओपन बुक परीक्षा के आधार पर पेपर दे सकेंगे
- या छात्र पेपर और कॉपी ले जाकर घर पर बुक में देखकर पेपर को सॉल्व करेंगे और उसको स्कूल में जाकर जमा करेंगे
- अगर छात्र स्कूल में जाने में भी असमर्थ हैं तो उस स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा पेपर छात्र के व्हाट्सएप पर भेजा जाएगा उसके बाद छात्र उस पेपर को सॉल्व करके उसका स्कूल के pricipal तक वापस पहुंचाएगा।
Open Book Exam Student- घर से हल कर सकेंगे प्रश्नपत्र - इस टेस्ट में विद्यार्थी किताबो के साथ (Open Book Exam) प्रश्न-पत्र हल कर सकेगे यदि विद्यार्थी चाहें तो वे घर मे बैठकर भी प्रश्न-पत्र हल करके ला सकेगें जो विद्यार्थी घर से टेस्ट करके लाना चाहते हैं वे अगले दिन आकर उत्तर-पुस्तिका जमा करके उस दिन का पेपर ले जा सकेगें। जहाँ विद्यार्थी शाला में परीक्षा देंगे वहाँ प्राचार्य एवं शिक्षकों का यह दायित्व होगा कि दे कोविड 19 संक्रमण से बचाव की समस्त व्यवस्थाएं यथा मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें
RevisionTest के अंक परीक्षा परिणाम में जुड़ेंगे - इस रिवीजन टेस्ट का रिकॉर्ड उसी तरह रखा जाएगा जिस तरह अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रखा जाता है। इस टेस्ट के अंक वार्षिक परीक्षा परिणाम में सम्मिलित किए जाएंगें। अत: गंभीरता पूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
RevisionTest का परिणाम Vimarsh Portal पर होगा Upload - शिक्षकों द्वारा 30 नवंबर 2020 तक विद्यार्थियों की कॉपी जांचकर विद्यार्थियों का 30 नवंबर 2020 को उनकी कॉपी दिखाई जायेगी। प्रश्न-पत्र हल करने में विद्यार्थियों द्वारा की गई त्रुटियों के संबंध में समझाया जाएगा। विद्यालय का परिणाम प्राचार्यों द्वारा विमर्श-पोर्टल पर 5 दिसंबर तक प्रविष्ट करना अनिवार्य होगा।
- class 12 political science revision paper full solution pdf
- Class 11 political science revision paper solution pdf
social science
ReplyDelete