Rajasthan Me School Kab Khulega 2020 Today Latest News Update
कोरोना वायरस महामारी के कारण फ़िलहाल राजस्थान में सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल और कॉलेज बंद है | ऐसे में विद्यार्थी और पेरेंट्स जानना चाहते है की राजस्थान में स्कूल कब खुलेगी ? | इसके लिए जो ताजा खबर है की स्कूल कब खुलेंगी इसका उत्तर यही है की स्कूल नवम्बर में खुलेंगी | लेकिन पहली बात तो यह है की बच्चे माता – पिता की अनुमति के बिना स्कूल नही जायेंगे | स्कूल में कोई भी प्रकार का सामूहिक आयोजन नही होगा | क्लास रूम को प्रतिदिन रोगाणु मुक्त करना होगा | लगभग अक्टूबर के बाद माता पिता बच्चों को केवल इसी शर्त पर ही स्कूल भेजेंगे |ताजा खबरों के अनुसार अब राजस्थान में नवम्बर से स्कूल खुल सकती है |
Rajasthan me School Kab Khulenge 2020 Latest News
कोरोना वायरस के चलते हुए सभी स्कूल और कॉलेजों को मार्च से बंद है अभी कुछ ही दिनों पहले स्कूलो को खोलने का निर्यण 21 सितम्बर को लिया गया था। लेकिन कोरोना वायरस के कारण सरकार बच्चो के लिए जोखिम नहीं उठाना चाहती है। इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है की कक्षा 9 से 12 वी तक के स्कूल 21 सितम्बर से नहीं खुलेंगे। केवल माता-पिता की लिखित अनुमति वाले बच्चे ही गाईडेंस/ मार्गदर्शन के लिए जा सकेंगे। जनता जानना चाहती हैं की राजस्थान में स्कूल कब खुलेगे 2020 लेटेस्ट न्यूज़ टुडे। स्कूल हमेशा की तरह ओपन नही रहेंगे बस कक्षा 9 से 12 वी तक के बच्चे ही स्कूल में कुछ गाईडेंस/ मार्गदर्शन के लिए जा सकते है। स्कूल जल्दी ही खोले जाएगे, और स्चूक जितने ही लेट ओपन होंगे उनते ही स्कूल के कार्य दिवस में कमी की जाएगी और साथ-साथ कक्षाओ का सिलेबस भी कम किया जाएगा. छात्रो को सूचित किया जाता है की राजस्थान में स्कूल जल्दी ही ओपन किये जाएगे. हमें उम्मीद है कि शिक्षा विभाग अक्टूबर के महीने में स्कूल खोलने की घोषणा कर सकता है और अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स इस पेज के साथ जुड़े रहे।
Latest Update- गृह विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार ने बताया कि फिलहाल स्कूल 16 नवंबर तक बंद रहेगी
डोटासरा ने बताया कि 'बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता अभिभावकों के साथ ही हमे भी है. बच्चों को कैसे संक्रमण से बचाते हुए स्कूल खोले जाएंगे इसको लेकर कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी. अधिकारियों और अभिभावकों से कमेटी चर्चा करेगी. साथ ही निजी स्कूलों को फीस को लेकर कोई नुकसान ना हो इसको लेकर भी कमेटी चर्चा करेगी. अगर स्कूल नहीं खोलते हैं तो पूरा साल जीरो सेशन के रूप में जाएगा और इससे बच्चों के एक साल खराब होने का संकट भी खड़ा होगा. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही स्कूलों को खोलने का फैसला लिया जाएगा.फी स को लेकर भी कमेटी बनाई गई है. छोटी निजी स्कूलों को किसी प्रकार का आर्थिक नुकसान ना हो इसको देखते हुए ही फैसला लिया जाएगा.
क्या मेरे राज्य में स्कूल दोबारा खुलने पर भी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी?
हाँ, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी क्योंकि स्कूल नियमित कक्षाओं के लिए फिर से नहीं खुल रहे हैं। 4.0 दिशानिर्देशों के अनुसार, ऑनलाइन कक्षाएं अनुसूची के अनुसार जारी रहेंगी, भले ही स्कूल आंशिक रूप से फिर से खुलें।
मेरे राज्य में स्कूल कल से खुल रहे हैं, मैं कक्षा 8 में हूँ, क्या मुझे स्कूल जाना है?
कक्षा 8 तक सभी छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। केवल कक्षा 9 से 12 के छात्रों को स्वैच्छिक आधार पर स्कूल आने की अनुमति है। कोई भी स्कूल कक्षा 1 से 8 के छात्रों को सितंबर में कक्षाओं में भाग लेने के लिए नहीं कह सकता है।
Q1 : राजस्थान में स्कूल कब खुलेंगे बताइए?
Ans : राजस्थान राज्य ने सितंबर में बंद रहने की चेतावनी दी है।
Q2 : राजस्थान में स्कूल-कॉलेज कब खुलेंगे?
Ans : उम्मीद है कि शिक्षा विभाग नवंबर के महीने में निजी और सरकारी स्कूल (प्राथमिक और सरकारी स्कूल) खोलने की घोषणा करेगा।
Q3 : राजस्थान में स्कूल कॉलेज कोचिंग कब खुलेंगे?
Ans : नवंबर के महीने में
https://technicalkuldeeppanwar.blogspot.com/2021/01/rajasthan-me-school-kab-khulenge-latest.html
ReplyDelete