पाठ-2 मानव तंत्र
पाचन तंत्र:- भोजन के विभिन्न घटक है जैसे- कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन वसा विटामिन खनिज लवण आदि।- भोजन में घुलनशील जटिल कार्बनिक पदार्थों को सरल कार्बनिक पदार्थों में बदलना ही पाचन कहलाता है।
- पाचन तंत्र में अंतग्रहण पाचन अवशोषण की प्रक्रिया होती है।
- आहार नाल मुख से लेकर गुदाद्वार तक की एक नलिका कार संरचना होती है जिस के विभिन्न अंग होते हैं जैसे मुख ग्रसनी, ग्रास नली, अमाशय, छोटी आंत, बड़ी आंत, मलद्वार
- आहार नाल को पोषण नाल भी कहते हैं।
पाचक ग्रंथियां:- मानव तंत्र में तीन प्रकार की पाचन ग्रंथियां पाई जाती है जैसे- लार ग्रंथि, यकृत, अग्नाशय।
श्वसन तंत्र:- कोशिका में ऑक्सीजन की उपस्थिति में खाद्य पदार्थों का ऑक्सीकरण जिसमें ऊर्जा उत्पन्न होती है श्वसन कहलाता है।
- मानव श्वसन तंत्र को तीन भागों में बांटा गया है जैसे ऊपरी स्वसन तंत्र, निचला स्वसन तंत्र, स्वसन मांसपेशियां।
- स्वसन एक जैव रासायनिक क्रिया है।
संपूर्ण नोट्स 👇👇
No comments:
Post a comment