कोविड-19 के इस संकट के दौरान लोग घर पर रहने को मजबूर हैं ऐसे में बहुत से लोग अपने बिजनेस(Buisness) को बचाए रखने के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे हैं वहीं नौकरीपेशा लोग भी अपनी नौकरी बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं कुछ की नौकरी(Job) जा चुकी है तो कुछ को सैलरी(Salery) से कम से कम पैसा में काम करना पड़ रहा है माना यह चुनौतीपूर्ण घड़ी है कि लेकिन इस समय मैं भी कुछ ऐसे बिजनेस आईडियाज(Buisness Ideasas) है जिन्हें अपनाकर आप पैसे कमा सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आप पूरी तरह से इन एडियस पर काम करना चाहते हैं या अपने वर्तमान काम के साथ-साथ इन बिजनेस आईडियाज(Buisness Ideasas) को अपनाना चाहते हैं अलार्म कि आपको कोरोना संकट के समय में नया बिजनेस शुरू करने का आईडिया रिस्की लग सकता है लेकिन अगर आप अपने आर्थिक हालात सुधारना चाहते हैं तो यकीन मानिए कि यह ideasas आपको जरुर मदद करेगी आइए जानते हैं कि कुछ ऐसे Buisness Ideasas बारे में जिनके जरिए आप कर बैठे बैठे काफी आसानी से Paisa कमा सकते हैं।
1. होम बेस्ड कैटरिंग(Home Best Carting)
यदि आपको खाना बनाना अच्छा लगता है तो आपके लिए यह Buisness Ideasas बहुत काम का है यह आप पर निर्भर करता है कि आप शुरुआत में कितना बड़ा Setup चाहते हैं और कितना पैसा लगाना चाहते हैं अधिकतर Home Best Cater वेबसाइट बनाने से शुरुआत करते हैं बिजनेस के तहत आप कुछ छोटे आयोजनों में कैटरिंग से शुरुआत कर सकते हैं आपको शुरुआत ऐसे आयोजनों से करनी चाहिए जिन्हें आप अकेले ही मैनेज कर सकते हैं।2. वेबसाइट क्लिपिंग(Website Flipping)
इस Buisness में आपको पहले से ही कोई एक Website खरीदनी होती है इसके बाद आपको उसके design और content को बेहतर बनाना होता है इस बेहतर वेबसाइट को आप भेज कर फायदा कमा सकते हैं Internet पर ऐसी बहुत सी जगह है जहां से आप ऐसी वेबसाइट को खरीद सकते हैं और Content Marketing ऐसो और अन्य चीजों के जरिए उन्हें बेहतर बना सकते हैं आपकी इस वेबसाइट को जब ज्यादा Revenue मिलने लगे तो आप इस वेबसाइट को बेच सकते हैं।3. ऑनलाइन टीचिंग(Online Teaching)
कोविड-19 की जगह से पूरे देश में शिक्षण संस्थान बंद है फॉर स्टूडेंट्स Online classess के जरिए पढ़ाया जा रहा है ऐसे में आप भी Online Teaching कर सकते हैं इसे आप घर बैठे अपना बहुत से स्टूडेंट तक ज्ञान पहुंचा सकते हैं अब वीडियो चेटिंग एप्स के जरिए स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं हालांकि ध्यान रखें कि ऑनलाइन टीचिंग के समय उन्हीं सब्जेक्ट को चुने जिनमें आप की विशेषज्ञता होती है।4. ईमेल मार्केटिंग(Email Marketing)
क्या आप अच्छे इमेज लिखते हैं क्या आप ऐसी सब्जेक्ट लाइंस लिख सकते हैं जिनमें से आकर्षित होकर लोगों को वह मेल खोलनी पड़ती है अगर हां हो तो आप Email Marketing का बिजनेस शुरू कर सकते हैं ऐसी बहुत सी कंपनियां होती है जो आप जैसे लोगों की तलाश में होती हैं इस बिजनेस के लिए आप कुछ Email Marketing Tools में निवेश करना होगा।5. स्टॉक फोटोग्राफर(Stock Photographar)
आपको Photography का शौक है तो आप इस टॉप फोटोग्राफर बन सकते हैं ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो अच्छीPhotos की तलाश में रहती है आप इन कंपनियों की वेबसाइट पर अनेक फोटोUpload कर सकते हैं यह वेबसाइट आपको फोटो के हर Download पर आपको रॉयल्टी देगी।
No comments:
Post a Comment