VMOU B.ED Entrance Exam Date 2020 कोटा ओपन यूनिवर्सिटी बीएड ऑनलाइन फॉर्म
VMOU वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी प्रतिवर्ष सेवारत शिक्षकों के लिए बीएड एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करता है क्योंकि शिक्षक वर्तमान में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में सेवारत हैं उन्हें कोटा ओपन से B.Ed करने का अवसर देने के लिए B.Ed का 2 वर्षीय पाठ्यक्रम चला जाता है कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कोटा स्थित वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा से B.Ed के लिए 26 जुलाई को होने वाले परीक्षा फिर से स्थगित कर दी गई है।
कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते कोटा स्थित वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने दूरस्थ शिक्षा से B.Ed के लिए 26 जुलाई को होने वाले प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है पूर्व में यह परीक्षा मई में प्रस्तावित थी अब इस परीक्षा का आयोजन कोरोना की परिस्थिति के साथ ही मिलने वाले दिशा निर्देश के आधार पर करवाया जाएगा मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ सुबोध अग्निहोत्री बताया कि यूनिवर्सिटी परीक्षा कार्यक्रम तय होने पर सूचना जारी की जाएगी।
VMOU B.ED Entrance Exam Date
Eligibility Criteria For VMOU B.ED Entrance Exam
Exam Fees- 1000/rs is an application for MET entrance exam to get admission in b.ed course.
Educational Qualification:- candidate must have passed the graduation with a minimum of 50% and BSTC
Official Web. www.VMOU.ac.in
No comments:
Post a comment