RBSE Class 10th English - Passive Voice
Voice दो प्रकार के होते हैं।
1. Active Voice
2. Passive Voice
1. Active Voice
जब किसी वाक्य का कर्ता क्रिया का संपादन करता हो तब उस वाक्य में प्रयुक्त होते हैं
Verb को Active Voice में होना समझा जाता हैं।
2. Passive Voice
जब वाक्य का कर्ता सक्रिय नहीं हो। क्रिया का संपादन नहीं करता हो बल्कि क्रिया उसी पर सम्पादित होती हो । तब प्रयुक्त Verb को Passive Voice में होना समझा जाता हैं।
इन वाक्यों पर विचार करे
1. राम पढ़ाता हैं . Ram teaches.
2. राम को पढ़ाया जाता हैं . Ram is taught.
यहाँ प्रथम वाक्य में कर्ता (Ram) पढ़ाने का काम करता हैं। अर्थात् वह अभीष्ट क्रिया का संपादन करता हैं। अत: प्रयुक्त Verb ' teaches 'Active Voice में हुआ। दुसरे वाक्य में कर्ता (Ram) अभीष्ट क्रिया का संपादन नहीं करता हैं बल्कि उसी पर पढ़ने का काम सम्पादित होता हैं। अत: इस वाक्य में प्रयुक्त Verb ' is taught ' Passive Voice में हुआ।
इसलिए किसी वाक्य का अनुवाद करने से पहले आप यह देखे कि कर्ता क्रिया का संपादन करता हैं या कर्ता पर ही क्रिया सम्पादित होती हैं . अगर सम्पादन करता हैं तो Active Voice का प्रयोग होगा और अगर क्रिया उसी पर सम्पादित होती हैं तो Passive Voice का प्रयोग होगा .
इसी प्रकार
मैं प्यार कर रहा हूँ . Active Voice
मुझे प्यार किया जा रहा हैं . Passive Voice
उसने तंग किया गया हैं . Active Voice
उसे तंग किया गया हैं . Passive Voice
मैं मदद करूँगा . Active Voice
मेरी मदद की जाएगी . Passive Voice
Full Notes 👇👇
No comments:
Post a comment