SSC क्या है इसकी तैयारी कैसे करते हैं
SSC क्या है इसकी तैयारी कैसे करते हैं आप में से बहुत से छात्र ऐसे हैं जिनको SSC के बारे में कुछ भी पता नहीं है। एसएससी की फुल फॉर्म-Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) इसकी स्थापना 1977 में हुई थी यह एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार और अन्य विभागों में ग्रुप बी सी के लिए कर्मचारियों का चयन करता है SSC के द्वारा विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी दी जाती है एसएससी के द्वारा अनेक एग्जाम कंडक्ट करवाए जाते हैं जैसे CHSL,CGL,Steno,JE,CAPF,JHT
CGL (Combined Graduate Level Examination)
SSC के द्वारा सीजीएल का एग्जाम Conduct करवाया जाता है इस एग्जाम को देने के लिए विद्यार्थियों को Graducation की डिग्री करनी होती है ग्रेजुएशन करने के बाद विद्यार्थी इस एग्जाम का फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं और CGL का एग्जाम पास करने के बाद स्टूडेंट खाद्य अधिकारी(Food Inspection), आयकर अधिकारी(Income Tex Officer), Auditor मैं नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।CHSL (Combined Higher Secondary Level Examination)
Steno
SSC बोर्ड के द्वारा स्टेनो का भी एग्जाम Conduct करवाया जाता है इस एग्जाम को देने के लिए विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं पास करनी होती है वह 12वीं कक्षा में किसी भी वर्क का हो सकता है इस एग्जाम को पास करने के बाद विद्यार्थी को आशुलिपि में कैरियर प्राप्त होता है।JE (Junior Engineer)
SSC बोर्ड के द्वारा ही का एग्जाम भी Conduct करवाया जाता है इस एग्जाम को देने के लिए विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स अनिवार्य होता है इस एग्जाम को पास करने के बाद छात्र इंजीनियरिंग की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
CAPF (Central Armed Police Fores)
CAPFएससी बोर्ड के द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है इस एग्जाम को देने के लिए विद्यार्थियों को कक्षा बारहवीं उत्तरण करना होना अनिवार्य है 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी इस एग्जाम को दे सकता है इस एग्जाम को पास करने के बाद विद्यार्थी Inspector, Sub Inspector मैं नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
JHT (Junior Hindi Transletor)
के द्वारा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर का एग्जाम कंडक्ट करवाया जाता है इस एग्जाम को देने के लिए विद्यार्थियों को कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा हिंदी और अंग्रेजी विषय में मजबूत पकड़ होना अनिवार्य होता है
No comments:
Post a Comment