Arts Student 12th के बाद क्या करें?
12th आर्ट्स(कला) से पास करने के बाद स्टूडेंट की सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि वह आगे क्या पढ़े कि उसका भविष्य बन जाए। 12वीं कक्षा में 100 में से 30% विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो इन्हें बातों से अपने आप को demoralize कर लेते हैं। और यह सोचते हैं कि मैंने आर्ट्स लिया है इसलिए मुझे छोटी मोटी जॉब कर लेनी चाहिए?
1. B.A (bachlor of Arts)
बैचलर ऑफ आर्ट्स जोकी 3 वर्ष का ग्रेजुएशन कोर्स है तो आप यह 3 वर्ष का कोर्स कर सकते हैं इस इस कोर्स में आर्ट्स वाले विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। B.Ed कोर्स आप किसी भी यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। डीजे का 3 वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स आप रेगुलर या प्राइवेट कर कर सकते हैं। रेगुलर कोर्स में आप रोजाना कॉलेज जाकर कर सकते हैं प्राइवेट कोर्स में आप घर बैठे आसानी से 3 वर्षीय बीए की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। 3 वर्षीय B.Ed का कोर्स करने के बाद आप ऐसे सी बैंक रेलवे तथा आदर जॉब प्राप्त कर सकते हैं। बीए 3 वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स के बाद आप पीजी तथा B.Ed कोर्स आसानी से कर सकते हैं और इसके बाद आप सरकारी स्कूलों में टीचर बन सकते हैं।2. BA.LLB
इस कोर्स में आप भी के साथ लो पढ़ना पड़ता है हाथ में आपको यह सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं जैसे पॉलीटिकल साइंस इकोनॉमिक्स हिस्ट्री सोशियोलॉजी आदि सबसे पहले आपको 3 इयर्स आर्ट्स के सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं बाकी बचे 2 सालों में आपको और लोगों के सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं जोकि Criminal Law,administrative Law, corporate law, patent law, international law, labor law,etcभारत में B.A करने की अनेक Univercity हैं जैसे
- National law University Delhi
- Symbiosis law society law college pune
- Sinhgad law college Pune
- Faculty of law college of Calcutta
- Indian law society Law college Pune
3.Journalism & Mass Communication [ BJMC/BMC]:
आप Journalism का Course कर सकते हो जो की आज की date मे बहुत अच्छा Scope बनता जा रहा है इस course मे आप Deegre जो 3 साल का करीब होता है आप इस मे Diploma तथा Certification भी कर सकते हो Mass Communication मे आप Editing, Reporting, Anchoring, Scripting writing, Print Media और भी बहुत सारे Courses इसमे आते है।4.Hotel Management:
आप [ BHM | Bachelor of Hotel Management ] 4 Years का कर सकते हो और इस मे Diploma या Certificate भी बहुत से होते है जिसे आप कर सकते हो Hotel Management का बिलकुल भी ये मतबल नही होता की आप को खाना ही पकाना है या seff ही बनना होता है बल्कि इसमें और भी बहुत Filds है जिसे: customer relationship, Accounting, HR, इस मे बहुत सारी field होती है जो आप Choose कर सकते हो आपने लिए।5.BCA: आप BCA [Bachelor of Computer Applications]:
अगर आप का इंटरेस्ट है SOFTWARE CODING मे है तो आप BCA कर सकते हो कई लोग सोचते है BCA केवल वही लोग करते है जिनके पास 10th और 12th मे Maths Subject हो पर ऐसा बेल्कुल नही है कई University without Science Stream वालो को भी BCA मे admission देती है तो आप BCA को career options के रूप मे चुन सकते हो और अपना Carear इस Field मे बना सकते हो जिस मे आप Software Development सीखते हो, सॉफ्टवेर मे जो Data Base है उस के बारे मे सकते हो आप इस Course मे बहुत सारी Computer Language सीखते हो Web Development सीखते हो आने वाले टाइम मे BCA वालों के डिमांड बहुत बढ़ने वाली है, आप देख रहे है Internet बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिस से E-Commerce बढ़ रहा है तो software development की डिमांड भी बढ़ने वाली है अगर आप एक अच्छा knowlage प्राप्त कर लेते हो तो definitely आप की डिमांड बहुत बढ़ने वाली है BCA के बाद आप MCA कर सकते हो वो भी आप का career option बन सकता है।6.Fashion Designing :
अगर आप Creative और enovative है तो Fashion Designing आप के लिये बेहतरीन career option बन सकता है आप इस मे Diploma या Degree भी कर सकते है तो आप के लिए ये अच्छा career option बन सकता है आप BA(Hons) Fashion Desing, Diploma in Fashion Designing, MBA and Textlile Managment, Master in Fashion Technology, Diploma in Fashion Technology, MBA in Fashion Technology, MSC Textile and Clothing इन सभी Course का Duration – 1 year या 6 Month का होता है।यह भी पढ़ें : सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने । पूरी जानकारी हिंदी मे
प्रश्न 1:आप कहा से ये course कर सकते हो ?
National Institute of Fashion Technology से आप ये Course कर सकते हो – इसका Brunch – Delhi, Mumbai, Kolkata, Hyderabad, Patna, Gandhi Nagar, Chennai, Bangalore आदि मे मौजुद है।
Voge Institute of Fashion Technology – Bangalore
Symbiosis Institute of Design – Pune
National Institute of Design – Ahmedabad
Amity School of Fashion Technology – Noida
Pearl Academy – Delhi, Jaipur
प्रश्न 2:इस Course को कर के आप कहा Job प्राप्त कर सकते है ?
Custom Designer
Teaching
Textile Manufacturing
Fashion Publisher
Fashion Program Producer
Film Production Unit
Store Management
Fashion Consultant
Fashion Photographer
यह भी पढ़ें : सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने । पूरी जानकारी हिंदी मे
– Job opportunities Fashion Designing:
Skechers, Cutters and Pattern-makers, Sewers and fit Technicians head designers, Specialty Designs, Trend Researchers, Fashion Marketing, Journalism, Public Relations, Performing Arts, Photography, management, Merchandising etc
तो इस course को करने के बाद आप के पास बहुत सारे Career Opportunity आप के पास होगें।
No comments:
Post a comment