Rajasthan College Lecturer Bharti 2020, राजस्थान कॉलेज व्याख्याता भर्ती 2020
Rajasthan College Lecturer Bharti : कोरोना वायरस के कारण ब्लॉक डाउन के बाद अब जवाहर नवोदय केंद्रीय विद्यालय के साथ-साथ विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय में 2500, केंद्रीय विद्यालयों में 8000, प्रदेश के विश्वविद्यालयों में 12000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी 2020 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है कि राजस्थान में Rajasthan College Lecturer Bharti 2020 जल्द ही कॉलेज लेक्चरर के लिए बंपर भर्ती आ सकती है राजस्थान के अधिकांश सरकारी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व शैक्षणिक के 50 फ़ीसदी रिक्त पद है इसके अलावा सरकारी महाविद्यालय के 292 में से 263 पद खाली है।
Rajasthan College Lecturer Bharti 2020 For 930 Post
राजस्थान में कॉलेज लेक्चरर भर्ती अब 930 पदों के लिए होगी यह भर्ती कई वर्षों से अटकी हुई है गुड एकेडमी रिकॉर्ड से जुड़ी तकनीकी बाधा से भर्ती अटकी हुई है इससे बेरोजगारों को नौकरी और कॉलेजों को व्याख्याताओं नहीं मिल रहे हैं राजस्थान में 930 कॉलेज लेक्चरर की भर्ती होनी है गुड एकेडमिक रिकॉर्ड कुछ तकनीकी बिंदुओं पर RPSC और कॉलेज शिक्षा विभाग के बीच बातचीत जारी है इनके निस्तारण के बाद जल्द ही कॉलेज लेक्चरर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा इसके लिए अभ्यर्थी को समय-समय पर RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहना चाहिए
राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के स्वीकृत 61 पदों में से 57 पद रिक्त है जबकि यहां करीब 27000 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी कॉलेज लेक्चरर के पदों पर बंपर भर्ती देखने को मिल सकती है राजस्थान विश्वविद्यालय, जय नारायण विश्वविद्यालय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, कोटा विश्वविद्यालय, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, वर्धमान खुला महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय में कॉलेज लेक्चरर के पद रिक्त है
Rajasthan College Lecturer Bharti Education quallification
The candidates who passed graduation (B.ED,M,ED) standard from a recognized board or a University can apply for this post
Selection process: Exam+ Interview
Selection process: Exam+ Interview
No comments:
Post a Comment