Rajasthan Ptet Online Form,Syllabus, Exam Pattern, Exam Date 2020
Rajasthan Ptet Online Form 2020(pre B.ed):Rajasthan Ptet 2020 exam का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है b.a. B.ed बीएससी B.Ed 4 वर्षीय पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा 2020 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 जनवरी से 15 अप्रैल तक 2020 तक भरे जाएंगे जबकि राजस्थान पीटीईटी 2020 ऑनलाइन फॉर्म बीए 2 वर्षीय बीएड के ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी से 15 अप्रैल 2020 तक भरे जाएंगे दोनों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार 10 मई 2020 को करवाया जाएगा अधिक जानकारी के लिए तिथि की ऑफिशियल वेबसाइट ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखें।
Rajasthan Ptet 2020 का एग्जाम कोरोनावायरस के कारण स्थगित हो सकता है लेकिन अभी तक इस के संबंध में पीटीईटी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
![]() |
Raj PTET Online Form & Exam Date |
Rajasthan Ptet 2020 Education Qualification
राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (Ptet 2020)
स्नातक या स्नातकोत्तर परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग हेतु न्यूनतम 50% अंक राजस्थान के अनुसूचित जाति / जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग दिव्यांग तथा विधवा तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45% अंक अनिवार्य है।
Pre B.A B.ed ,Bsc B.ed ( 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम): माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से 12वीं कक्षा अथवा समाज परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50% राजस्थान के अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग विशेष पिछड़ा वर्ग दिव्यांग तथा विधवा तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए 50% अंक अनिवार्य है।
Rajasthan Ptet 2020 Syllabus & Exam Pattern
Rajasthan Ptet के एग्जाम में कुल 200 प्रश्न दिए जाएंगे जो 600 अंको का पूरा एग्जाम होगा। प्रत्येक प्रश्न का 3 अंकों का होगा जबकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी लिखित परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा Ptet की लिखित परीक्षा में विद्यार्थियों को 40% अंक अर्जित करना आवश्यक है।
Rajasthan Ptet 2020 Admit Card
Rajasthan Ptet exam 2020 के एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे rajasthan Ptet exam कोरोनावायरस के कारण Postponed की पूरी उम्मीद जताई जा रही है इस कारण यह एग्जाम लगभग मई के लास्ट में तथा जून में होने की पूरी संभावना है जग्गी राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.Ptet.org2020.com के द्वारा एग्जाम के बारे में नोटिफिकेशन आएगा तब उसके 7 दिन के बाद पीटीईटी का एडमिट कार्ड आप डाउनलोड कर सकते हैं राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा आप अपना Admit card
Download कर सकते हैं
Rajasthan Ptet Result 2020
Rajasthan Ptet Exam: राजस्थान पीटीईटी का एग्जाम होने के लगभग 1 माह बाद इसका रिजल्ट जारी किया जा सकता है अभी अपना रिजल्ट Ptet की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए अभ्यर्थी को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ फिल करना होगा रिजल्ट जारी होने के बाद पीटीईटी की तरफ से आपको काउंसलिंग के लिए फॉर्म फिल करना होगा
No comments:
Post a Comment